गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Chahal takes 6 wickets
Written By
Last Updated :बेंगलुरू , गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017 (09:14 IST)

छह विकेट लेकर छा गए चहल, बोले...

छह विकेट लेकर छा गए चहल, बोले... - Chahal takes 6 wickets
बेंगलुरू। लेग स्पिनर यज‍ुवेंद्र चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक ट्वंटी-20 मैच में बुधवार को छह विकेट लेने के बारे में कहा कि उन्होंने कभी इसके बारे में सोचा भी नहीं था। 
          
चहल ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 25 रन पर छह विकेट झटके और इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 75 रन से जीत दिलाकर सीरीज 2-1 से जीतने में अहम भूमिका निभाई।  
      
चहल ने मैच के समाप्ति के बाद कहा, 'अपने प्रदर्शन से खुश हूं क्योंकि देश के लिए बेंगलुरू में पहली बार खेल रहा था। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं छह विकेट लूंगा। इससे पहले आईपीएल में भी पॉवरप्ले में बॉलिंग कर चुका हूं। इसी कारण विराट ने मुझपर विश्वास जताया।' चहल ने सैम बिलिंग्स (0), जो रूट (42), इयोन मोर्गन (40), बेन स्टोक्स (6), मोइन अली (2) और क्रिस जॉर्डन (0) के विकेट झटके।  
            
26 वर्षीय चहल ने कहा, 'मैं जानता था कि छोटा ग्राउंड होने के कारण यहां बल्लेबाज अपने शॉट के लिए जाएंगे और ऐसी स्थिति में मेरे लिए विकेट लेने के मौके रहेंगे। मैंने फुल लेंथ की गेंदें डालीं, ऐसे में मुझे बैट्समैन के स्वीप या रिवर्स स्वीप मिस करने की स्थिति में एलबीडब्ल्यू मिलने के चांस रहते हैं।' (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
युजवेंद्र चहल के बारे में दस बातें जो आप नहीं जानते