ओ कीफे ने स्मिथ की कप्तानी पर उठाए सवाल
मेलबर्न। हाल ही में भारत के हाथों टेस्ट सीरीज गंवाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर कैरी ओ कीफे ने कहा है कि स्मिथ की कप्तानी में गहराई नहीं है।
भारत के खिलाफ सीरीज में स्मिथ डीआरएस विवादों में भी फंसे थे। इसके अलावा मैदान में उनकी आक्रामकता भी खेल भावना से इतर थी। कीफे ने कहा कि स्मिथ ने सीरीज के दौरान अनावश्यक तीखे तेवर दिखाए। उनकी नेतृत्व क्षमता में हल्कापन है। बतौर कप्तान उन्हें अधिक संयम बरतने की जरूरत थी लेकिन उन्होंने गंभीरता न दिखाते हुए प्रतिक्रियाएं दिखाईं।
कीफे ने कहा कि टीम में कप्तान की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। आप देश का प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं और बतौर कप्तान बेहद दवाब के क्षणों में आपको खुद संयम दिखाते हुए अन्य खिलाड़ियों को प्रेरित करना होता है लेकिन स्मिथ में नेतृत्व क्षमता का अभाव दिखा।
कैरी ओ कीफे लेग स्पिनर के रूप में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 24 टेस्ट खेल चुके हैं और इनमें उन्होंने कुल 53 विकेट लिए हैं। उन्होंने कहा कि स्मिथ सीरीज के दौरान पूरी तरह ईमानदार भी नहीं रहे और मैदान पर कई मौकों में वे खेल भावना से दूर टीम के खिलाड़ियों का समर्थन करते दिखे।
उल्लेखनीय है कि स्मिथ भले ही कप्तानी में पूरी तरह खरे न उतरे हों लेकिन बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 3 शतकों समेत सर्वाधिक 499 रन बनाए। (वार्ता)