रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cameron Green doubtful to play in the upcoming Test series against India due to injury
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 28 सितम्बर 2024 (13:59 IST)

चोट के कारण कैमरन ग्रीन का भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में खेलना संदिग्ध

चोट के कारण कैमरन ग्रीन का भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में खेलना संदिग्ध - Cameron Green doubtful to play in the upcoming Test series against India due to injury
India vs Australia Cameron Green : ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का शुक्रवार को भारत के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला (Border Gavaskar Trophy) में खेलना संदिग्ध हो गया क्योंकि वह पीठ की चोट के कारण वह इंग्लैंड के मौजूदा दौरे से बाहर हो गए।
 
बुधवार को चेस्टर ली स्ट्रीट में तीसरे मैच के बाद दर्द की शिकायत के बाद 25 वर्षीय ग्रीन इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे श्रृंखला के अंतिम दो मैचों से बाहर हो गए।
 
चोट के कारण उन्हें शुक्रवार को लॉर्ड्स में चौथे वनडे से भी बाहर कर दिया गया था।
 
स्कैन से पीठ की चोट का पता चला है और ऑस्ट्रेलिया में और अधिक जांच के बाद उनकी संभावित वापसी तय की जाएगी।
‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ के अनुसार ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के प्रवक्ता ने कहा कि चोट की गंभीरता और उसकी वापसी का समय तब तक पता नहीं चलेगा जब तक कि खिलाड़ी पर्थ में नहीं पहुंच जाता।  (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
अंतिम समय में गोल गंवाने की भारतीय हॉकी टीम की छवि बदली: जफर इकबाल