Last Updated : मंगलवार, 22 सितम्बर 2015 (12:43 IST)
क्रिकेट के मैदान पर होने लगी ढिशुम-ढिशुम(वीडियो)
क्रिकेट में खिलाड़ियों के बीच नोंक-झोंक होना तो आम बात है। लेकिन क्या आपने सुना है कि क्रिकेट की पिच पर ही खिलाड़ी एक दूसरे पर टूट पड़ें। आप जरूर इस बात को सुनकर सोच में पड़ गए होंगे।
लेकिन एक ऐसा ही वाकया हाल ही में एक क्रिकेट मैच के दौरान देखने को मिला। पिछले हफ्ते बरमूडा में 'चैम्पियंस ऑफ चैंम्पियंस' टूर्नामेंट में विलोवकट्स और क्लीवलैंड क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जा रहा था। इसी बीच देखते-देखते क्लीवलैंड के विकेटकीपर खिलाड़ी जेसन एंडरसन विलोकट के बल्लेबाज जॉर्ज ओ ब्रायन पर झपट पड़े।
दोनों खिलाड़ियों में पहले तो थोड़ी-मोड़ी धक्का मुक्की हुई लेकिन इतने में माहौल और गर्मा गया दोनों ने बल्ले से एक दूसरे पर प्रहार करना शुरू कर दिया। हालांकि जब मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों ने मामले को बढ़ता देखा तो बीच बचाव के लिए आ गए और जैसे तैसे दोनों अलग किया।
लड़ाई की पहल करने वाले जेसन एंडरसन पर क्लब की ओर से खेलने के लिए आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है।(Video courtesy : Youtube)