शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI's AGM on 24 December
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 दिसंबर 2020 (15:18 IST)

BCCI की एजीएम 24 दिसंबर को, आईपीएल की 2 नई टीमों पर होगा फैसला

BCCI की एजीएम 24 दिसंबर को, आईपीएल की 2 नई टीमों पर होगा फैसला - BCCI's AGM on 24 December
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की सालाना आम बैठक (एजीएम) 24 दिसंबर को होगी जिसमें आईपीएल में 2 नई टीमों को शामिल करने, 3 नए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं और आईसीसी में भारत के प्रतिनिधि की नियुक्ति पर फैसला होगा। बैठक के एजेंडे में नए उपाध्यक्ष का चुनाव भी शामिल है।
 
बीसीसीआई ने एजीएम बुलाने से पहले सभी मान्य इकाइयों को 21 दिन पहले 23 बिंदुओं का एजेंडा भेजा है।इसमें सबसे अहम बिंदु आईपीएल में 2 नई टीमों को शामिल करके इसे 10 टीमों का टूर्नामेंट बनाना है। समझा जाता है कि अडानी समूह और संजीव गोयनका की आरपीजी (राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स के मालिक) नई टीमें बनाना चाहते हैं जिनमें से एक टीम अहमदाबाद से होगी।
 
बैठक में इस पर भी बात की जाएगी कि आईसीसी और एशियाई क्रिकेट परिषद में बीसीसीआई का प्रतिनिधि कौन होगा? समझा जाता है कि बोर्ड सचिव जय शाह को यह जिम्मेदारी दी जाएगी। चयन समिति के अध्यक्ष के साथ 3 नए चयनकर्ताओं का भी चुनाव होना है। बोर्ड के एक सीनियर सूत्र ने बताया कि चयन समिति क्रिकेट समिति का हिस्सा है। इसके अलावा तकनीकी समिति का भी गठन होना है। ये सभी उपसमितियां हैं।
 
अंपायरों की उपसमिति का भी गठन होगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से जुड़े मसलों पर भी बात की जाएगी। बातचीत में भारत का 2021 का 'फ्यूचर टूर कार्यक्रम', अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी और 2028 लॉस एंजिल्स खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की मांग जैसे मुद्दों पर भी बात होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इस तरह के गेंदबाजों का कभी सामना नहीं किया, भारत के स्पिन आक्रमण पर बोले ग्रीन