वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने लांच की नई जर्सी, अभिनंदन नंबर वन
हैदराबाद। भारतीय टीम की विश्व कप 2019 की जर्सी शुक्रवार को यहां लांच की गई और इस अवसर पर पूर्व कप्तान धोनी, वर्तमान कप्तान विराट कोहली, टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे और युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी उपस्थित थे।
बीसीसीआई ने भी वाघा सीमा से भारत लौटे वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की स्वदेश वापसी का जश्न अपने ही अंदाज में मनाया। बीसीसीआई ने शुक्रवार को टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च की, और इसमें एक विशेष जर्सी पायलट अभिनंदन के नाम की थी। जर्सी के पीछे नंबर 1 लिखा और नीचे अभिनंदन का नाम है। विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान के सम्मान में BCCI की इस पहल की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।
बीसीसीआई ने पायलट को सम्मान देने वाली जर्सी लगभग उसी वक्त जारी की, जब विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान में 60 घंटे बिताने के बाद भारत की धरती पर कदम रखा।