गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCB cuts contracts list for 2018 to ten
Written By
Last Updated :ढाका , गुरुवार, 19 अप्रैल 2018 (14:50 IST)

बीसीबी ने सिर्फ 10 खिलाड़ियों को दिया राष्ट्रीय अनुबंध, वेतन भी नहीं बढ़ाया

बीसीबी ने सिर्फ 10 खिलाड़ियों को दिया राष्ट्रीय अनुबंध, वेतन भी नहीं बढ़ाया - BCB cuts contracts list for 2018 to ten
ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने पिछले साल टीम के खराब प्रदर्शन के बाद 6 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया है जबकि जिन खिलाड़ियों को अनुबंध मिला है उनके वेतन में इजाफा नहीं किया गया है।
 
चयनकर्ता हबीबुल बशर ने बताया कि सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार और इमरुल कायेस उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर किया गया है। बीसीबी ने बुधवार देर रात सिर्फ 10 खिलाड़ियों को अनुबंध के लिए रिटेन करने का फैसला किया जबकि बाद में 3 और खिलाड़ियों को इस सूची में जोड़ा जाएगा।
 
बशर ने कहा कि अनुबंध के लिए हमने उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी है, जो अगले 1 साल में नियमित रूप से खेलेंगे। कुछ खिलाड़ियों ने टीम में अपना नियमित स्थान गंवा दिया है। उन्हें संदेश देने की जरूरत थी। बाहर किए जाने का मतलब यह नहीं है कि उनके लिए दरवाजे बंद हो गए हैं। भविष्य में सभी को उचित मौके मिलेंगे।
 
जिन 4 अन्य खिलाड़ियों के अनुबंध नहीं बढ़ाए गए हैं उनमें मोसादेक हुसैन, शब्बीर रहमान, तास्किन अहमद और कमरुल इस्लाम रब्बी शामिल हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आईपीएल 11 : अब किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है : उथप्पा