शनिवार, 6 दिसंबर 2025
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Batsman Younis Khan
Written By
Last Modified: लाहौर , मंगलवार, 22 सितम्बर 2015 (23:52 IST)

यूनिस के खिलाफ हो सकती है अनुशासनात्मक कार्रवाई

Batsman Younis Khan
लाहौर। पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान को चयनकर्ताओं की आलोचना करने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। 
इस 37 वर्षीय बल्लेबाज ने पिछले सप्ताह जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम का चयन होने से एक दिन पहले चयनकर्ताओं की आलोचना की थी। यूनिस का बाद में टीम में चयन नहीं किया गया था। 
यूनिस ने कहा, यदि मेरा चयन नहीं किया जाता तो फिर एकदिवसीय टीम कहीं नहीं ठहर पाएगी। यूनिस ने पिछले 29 वनडे मैचों में केवल 18.32 की औसत से रन बनाए हैं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि साफ लग रहा है कि वह निराश हैं। 
 
शहरयार ने कहा, मैं उनका सम्मान करता हूं और हम उनके साथ बैठकर बात करेंगे लेकिन हम कार्रवाई करने पर विचार करेंगे। दो तरह की कार्रवाई होती, कड़ी या नरम। हमें बीच की स्थिति ढूंढनी होगी। कुछ किया जाना चाहिए। (भाषा)