• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Batsman Rishabh Pant, bowler Kuldeep Yadav
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 जून 2017 (17:53 IST)

ऋषभ और कुलदीप विंडीज दौरे के लिए टीम में शामिल

ऋषभ और कुलदीप विंडीज दौरे के लिए टीम में शामिल - Batsman Rishabh Pant, bowler Kuldeep Yadav
नई दिल्ली। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को वेस्टइंडीज दौरे के लिए गुरुवार को घोषित 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है जबकि मौजूदा कोच अनिल कुंबले इस दौरे के लिए अपने पद पर बने रहेंगे।
 
वेस्टइंडीज दौरे के लिए चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही 16 सदस्यीय टीम से ओपनर रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे को बाहर रखा गया है। इन तीनों को ही टीम से बाहर रखने का कोई कारण नहीं बताया गया है।
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को जारी एक बयान में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की और इसके साथ ही बताया कि इंग्लैंड में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के साथ जुड़ा प्रशासनिक स्टाफ विंडीज दौरे पर भी बरकरार रहेगा। इससे इस बात की पुष्टि हो गई है कि कुंबले इस दौरे पर भी कोच बने रहेंगे।
 
प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने हाल ही में कहा था कि कुंबले से इस दौरे पर अपने पद के लिए बने रहने के कहा जाएगा। बीसीसीआई ने नए कोच के लिए हाल में विज्ञापन निकाला था और कुंबले ने इस पद के लिए आवेदन भी किया है। 
 
बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने अपनी बैठक कर वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का चयन किया है। भारत को इस दौरे में 5 वनडे और 1 ट्वंटी-20 मैच खेलना है। पहला वनडे 23 जून को क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला जाएगा।
 
भारतीय टीम इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी समाप्त होने के बाद सीधे वेस्टइंडीज रवाना हो जाएगी। वनडे सीरीज का दूसरा मैच 25 जून को क्वींस पार्क ओवल मैदान में, तीसरा मैच 30 जून को एसवीआरएस, चौथा मैच 2 जुलाई को एसवीआरएस और 5वां मैच 6 जुलाई को सबीना पार्क में खेला जाएगा। एकमात्र ट्वंटी-20 9 जुलाई को सबीना पार्क में ही होगा।
 
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के साथ चल रहा प्रशासनिक स्टाफ वेस्टइंडीज दौरे में भी टीम के साथ जारी रहेगा। इसका अर्थ है कि कोच अनिल कुंबले वेस्टइंडीज दौरे में भी टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे।
 
टीम इस प्रकार है : 
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविचन्द्रन अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और दिनेश कार्तिक। 
(वार्ता)
ये भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : भारत-बांग्लादेश मैच का ताजा हाल