अफगान क्रिकेटर शहजाद पर डोपिंग का आरोप
दुबई। अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने डोपिंगरोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया है। शहजाद पर नोटिस जारी करने के 12 दिन बाद से अस्थाई प्रतिबंध लगाया जाएगा।
शहजाद की आईसीसी की दुबई स्थित अकादमी में प्रतिस्पर्धा से इतर 17 जनवरी को जांच की गई थी और उनके नमूने की समीक्षा वाडा से मान्यता प्राप्त साल्टलेक सिटी प्रयोगशाला में की गई थी। शहजाद के नमूने की जांच में प्रतिबंधित पदार्थ क्लेनबुटेरोल की पुष्टि हुई है।
आईसीसी ने बताया कि डोपिंगरोधी नियमों के अनुसार, शहजाद पर नोटिस जारी करने के 12 दिन बाद से अस्थाई प्रतिबंध लगाया जाएगा, जो 26 अप्रैल से प्रभावी होगा। हालांकि नोटिस के पांच दिन बाद शहजाद अपने बी सैम्पल की जांच की अपील कर सकते हैं और उसके 12 दिनों के भीतर वे इस फैसले को चुनौती भी दे सकते हैं। यदि अफगान खिलाड़ी ऐसा करते हैं तो सुनवाई के फैसले तक उन पर निलंबन नहीं लगेगा।
शहजाद को आरोपित किए जाने के 14 दिनों के भीतर जवाब देना होगा और यदि वे ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उन्हें दोषी करार दे दिया जाएगा। अफगान बल्लेबाज ने राष्ट्रीय टीम के लिए 58 वनडे और 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। उन्होंने आखिरी मैच भारत में ग्रेटर नोएडा स्थित अपने घरेलू ग्राउंड पर आयरलैंड के खिलाफ खेला था। (वार्ता)