रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bangladesh Test
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 9 जनवरी 2017 (12:34 IST)

बांग्लादेश टेस्ट की मेजबानी करेगा हैदराबाद : जान मनोज

बांग्लादेश टेस्ट की मेजबानी करेगा हैदराबाद : जान मनोज - Bangladesh Test
नई दिल्ली। हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के सचिव के. जान मनोज ने सोमवार को इन अटकलों को बकवास करार दिया कि उनका संघ 13 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट की मेजबानी नहीं करेगा।

 
एचसीए सचिव मनोज ने कहा कि पहले तो मैच यह स्पष्ट कर दूं कि एचसीए ने कभी टेस्ट की मेजबानी में हिचक नहीं दिखाई। हम स्टेडियम में विज्ञापन के लिए सोमवार को निविदा नोटिस जारी कर रहे हैं। हम 1 या 2 दिन में टीसीएम (ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी मीडिया) के साथ करार करने की तैयारी में हैं। मुझे नहीं पता कि ये अफवाह कौन फैला रहा है। 
 
कोष की कमी के बारे में पूछने पर मनोज ने कहा कि प्रत्येक संघ को उच्चतम न्यायालय से स्वीकृति लेने की जरूरत है और सभी को उच्चतम न्यायालय से स्वीकृत कोष आंवटित किया जा रहा है। क्या कोई टेस्ट मैच रुका और मैं आपको बता दूं कि हमने स्टेडियम अधिकार के जरिए टेस्ट मैच की मेजबानी के लिए पर्याप्त कोष जुटा लिया है। 
 
मनोज ने कहा कि उन्होंने बांग्लादेश के लिए कुछ समय पहले आने के इंतजाम किए हैं, क्योंकि वे 3 दिवसीय अभ्यास मैच खेलना चाहते हैं। बांग्लादेश की टीम अभ्यास मैच के लिए एक हफ्ते पहले आना चाहती है। इसके लिए भी हमारे पास पर्याप्त कोष हैं इसलिए मुझे लगता है कि कुछ बीसीसीआई अधिकारी, संभवत: जो डिस्क्वालीफाई हैं, वे आधारहीन अफवाह फैलाना चाहते हैं। मैं दोबारा कह दूं कि हैदराबाद टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत दौरे के लिए बिग बैश से हटाए गए स्पिनर ओकीफी