• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. कप्तान महमुदुल्लाह ने कहा, प्रदूषण पर नहीं अब क्रिकेट पर है ध्यान...
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 नवंबर 2019 (20:12 IST)

कप्तान महमुदुल्लाह ने कहा, प्रदूषण पर नहीं अब क्रिकेट पर है ध्यान...

Bangladesh cricket captain Mahmudullah Riyadh
नई दिल्ली। बांग्लादेश टीम की बैठक में खराब वायु गुणवत्ता का मुद्दा भी उठा, लेकिन कप्तान महमुदुल्लाह रियाद ने कहा कि अब समय क्रिकेट पर ध्यान देने का है क्योंकि मौसम की परिस्थितियां उनके हाथ में नहीं हैं। बढ़ते प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जन स्वास्थ्य आपात स्थिति घोषित की गई है।

महमुदुल्लाह ने भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पूर्व कहा, असल में हमने इन परिस्थितियों पर चर्चा की। यह हमारे नियंत्रण में है। हम रविवार को होने वाले मैच और उसे जीतने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हम यहां नहीं खेले हैं।

महमुदुल्लाह ने कहा, जब हम यहां आए तो धुंध थी और यह हम सभी जानते हैं। लेकिन खिलाड़ी पिछले 3 दिनों से अभ्यास कर रहे हैं और परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने की कोशिश कर रहे हैं। यह हमारे नियंत्रण में नहीं है और हमें अपनी क्रिकेट पर ध्यान देना होगा।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर 
ये भी पढ़ें
युवा खिलाड़ियों को मिलेंगे ज्यादा मौके : रोहित शर्मा