बॉल टेंपरिंग पर बेनक्राफ्ट का खुलासा, वार्नर ने छेड़खानी के लिए उकसाया...
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के प्रतिबंधित क्रिकेटर कैमरन बेनक्राफ्ट ने बुधवार को खुलासा किया कि डेविड वार्नर ने केपटाउन टेस्ट में उन्हें गेंद से छेड़खानी के लिए उकसाया और वे टीम में अपनी उपयोगिता साबित करने के लिए ऐसा करने पर राजी हो गए।
बेनक्राफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया जबकि वार्नर और तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ को एक साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा। बेनक्राफ्ट ने कहा, डेविड वार्नर ने मुझे मैच के बीच में ऐसा करने के लिए उकसाया और हम जिन हालात में थे, मैं ऐसा करने के लिए तैयार हो गया।
उन्होंने कहा, मैं टीम में अपनी उपयोगिता साबित करना चाहता था। बेनक्राफ्ट ने कहा, इसके लिए मैं भी जिम्मेदार हूं क्योंकि उस समय मुझे वही ठीक लगा। मैने इस गलती की भारी कीमत चुकाई। मेरे पास विकल्प था और मैंने भारी गलती की।
बेनक्राफ्ट ने कहा कि यदि वे वार्नर का सुझाव नहीं मानते तो उन्हें लगता कि उन्होंने टीम के हित से ऊपर अपने हित को रखा। उन्होंने कहा, मैं बिस्तर पर जाता तो मुझे लगता कि मैंने सभी को नीचा दिखाया। मुझे लगता कि मैंने टीम का नुकसान किया और मैच जीतने का मौका गंवाया।