गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia thrashed West Indies by 8 wickets in third ODI
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : गुरुवार, 12 सितम्बर 2019 (01:10 IST)

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से रौंदा

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से रौंदा - Australia thrashed West Indies by 8 wickets in third ODI
एंटिगा। ऑस्ट्रेलिया की महिला ड्रीम 11 ने तीसरे आईसीसी चैम्पियनशिप के एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से रौंद डाला। ऑस्ट्रेलिया ने अपने दौरे में तीनों ही वनडे मैच जीतने में सफलता पाई है। ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिले 180 रनों के लक्ष्य को 31.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाकर अर्जित कर डाला। मैच के हाईलाइट्‍स...
 
ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से मैच जीता
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 31.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 182 रन
कप्तान मेग लैनिंग 58 और एलिसे पेरी 33 रनों पर नाबाद
 
ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 122 रन बनाए
ऑस्ट्रेलिया को शेष 30 ओवर में जीत के लिए 59 रनों की दरकार 
आउट होने वाली बल्लेबाज एलिसा हीली ने 61 और रशेल हेन्स ने 19 रन बनाए
 
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मिला 181 रनों का लक्ष्य
वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 10 विकेट खोकर बनाए 180 रन
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट मेगन स्कॉट ने लिए
 
31.5 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 91/4
आउट होने वाली बल्लेबाज ब्रिटनी कूपर (16), नाइट (40), नताशा (0)
 
15 ओवरों के खत्म होने पर वेस्टइंडीज का स्कोर 36/1
ब्रिटनी कूपर 11 और कीशोना नाइट 19 रन पर नाबाद
 
12 ओवरों की समाप्ति पर वेस्टइंडीज का स्कोर 25/1
ब्रिटनी कूपर 9 और कीशोना नाइट 13 रन पर नाबाद
 
वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा
पैरी ने रेनिसेस बॉयसे को 1 रन पर आउट किया
1:4 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 1/1 
 
वेस्टइंडीज की पारी की शुरुआत
रेनिसेस बॉयसे और ब्रिटनी कूपर सलामी बल्लेबाजी
 
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन : रेनिसेस बॉयसे (विकेटकीपर), स्टेसी एन किंग, कीशोना नाइट, स्टैफनी टेलर (कप्तान), शेनेता ग्रिमांड, नताशा मैकलीन, ब्रिटनी कूपर, चिनले हेनरी, अफी फ्लेचर, शमिलिया कोनेल, और करिश्मा रामहार्क।
 
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन : एलिसा हीली (विकेटीपर), रशेल हेन्स, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसे पेरी, बेथ मूनी, एशलेग गार्डनर, जेस जोनासेन, निकोला केरी, जॉर्जिया वेयरहैम, मेगन स्कॉट और तैयला व्लामिनेक।
ये भी पढ़ें
स्टीव स्मिथ फिर से ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालेंगे, मार्क टेलर ने किया समर्थन