मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia beats Pakistan
Written By
Last Modified: सिडनी , शनिवार, 7 जनवरी 2017 (13:52 IST)

ऑस्ट्रेलिया ने पाक का सूपड़ा साफ किया

ऑस्ट्रेलिया ने पाक का सूपड़ा साफ किया - Australia beats Pakistan
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में शनिवार को यहां पाकिस्तान को  220 रनों से हराकर 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। पाकिस्तान की  टीम 465 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5वें और अंतिम दिन चाय के विश्राम से ठीक पहले  244 रनों पर ढेर हो गई।
 
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और स्पिनर स्टीव ओ केफी ने 3-3 विकेट  लिए। पाकिस्तान की मैच ड्रॉ कराने की उम्मीदें तब समाप्त हो गई, जब उसने श्रृंखला में  सर्वाधिक रन बनाने वाले अजहर अली और अनुभवी यूनिस खान के विकेट लंच से पहले गंवा  दिए। विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने सर्वाधिक नाबाद 72 रन बनाए।
 
ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में पहला टेस्ट मैच 39 रनों से और फिर मेलबोर्न में दूसरे टेस्ट मैच में  पारी और 18 रन से जीत दर्ज की थी। यह पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर लगातार  12वीं हार है। उसने यहां 12 साल पहले सिडनी में आखिरी बार टेस्ट मैच जीता था।
 
डेविड वार्नर को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। उन्होंने पहले दिन लंच से पहले शतक जड़ा था  जबकि दूसरी पारी में तूफानी अर्द्धशतक जमाया था। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को 'मैन  ऑफ द सीरीज' चुना गया।
 
पाकिस्तान ने सुबह 1विकेट पर 55 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहले सत्र में ही 4  विकेट गंवा दिए। अजहर अली (11) अपने शुक्रवार के स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर पाए और  शनिवार को केवल 6 गेंदों का सामना करके पैवेलियन लौट गए। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
धोनी ने कई बार मुझे बाहर होने से बचाया : कोहली