सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में शनिवार को यहां पाकिस्तान को 220 रनों से हराकर 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। पाकिस्तान की टीम 465 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5वें और अंतिम दिन चाय के विश्राम से ठीक पहले 244 रनों पर ढेर हो गई।