गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ashes third test
Written By
Last Modified: पर्थ , शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017 (12:32 IST)

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, इंग्लैंड 403 पर आउट

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, इंग्लैंड 403 पर आउट - Ashes third test
पर्थ। डेविड मालान और जानी बेयरस्टा की 5वें विकेट की रिकॉर्ड दोहरी शतकीय साझेदारी के बाद इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाज लय कायम नहीं रख सके और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को पूरी टीम 403 रन पर आउट हो गई। इंग्लैंड ने आखिरी 6 विकेट सिर्फ 35 रन के भीतर गंवा दिए।
 
ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला में 2-0 से आगे है और यहां जीतने पर एशेज अपने नाम कर सकती है हालांकि आखिरी 2 दिन भारी बारिश का अनुमान है।
 
बेयरस्टा और मालान ने 237 रनों की साझेदारी करके 1938 में एडी पेंटर और डेनिस कॉम्पटन का बनाया सबसे बड़ी एशेज  साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा। मालान ने 140 और बेयरस्टा ने 119 रन बनाए। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
विराट और अनुष्का के हनीमून की पहली तस्वीर वाइरल