शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Anderson and Brad still have great potential: Root
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 जुलाई 2020 (18:54 IST)

एंडरसन और ब्रॉड में अब भी काफी काबिलियत है : रूट

एंडरसन और ब्रॉड में अब भी काफी काबिलियत है : रूट - Anderson and Brad still have great potential: Root
मैनचेस्टर। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड में अब भी काफी काबिलियत है, हालांकि उन्होंने संकेत दिए कि जोड़ी के रूप में दोनों को उतारना शायद संभव नहीं हो। वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के शुरुआती मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से मिली हार के बाद एंडरसन को दूसरे टेस्ट के लिए आराम दिया गया। 
 
वहीं ब्राड को 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आराम दिए जाने के बाद पहली बार घरेलू टेस्ट से बाहर रखा गया। उनके ओल्ड ट्रैफर्ड में दूसरे टेस्ट में एंडरसन की जगह उतारने की उम्मीद है। रूट ने कहा, ‘स्टुअर्ट और जिमी अपने करियर को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं जिसके लिए सबसे अहम है कि वे ज्यादा से ज्यादा समय तक खेलते रहें।’ 
 
रूट ने संकेत दिए कि उनके कार्यभार को कम करने के लिए भविष्य में दोनों तेज गेंदबाजों को रोटेट किया जाएंगा। उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में जो कुछ हो रहा है, अगर हमें इसके लिए इससे थोड़ा अलग करना होगा तो हमें इसके बारे में सोचना होगा और हम उन्हें प्रत्येक मैच में नहीं खिलाएंगे या फिर हर बार उन्हें एक साथ नहीं खिलाएंगे।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘यह कहने का मतलब यह नहीं है कि ऐसा फिर दोबारा नहीं होगा। वे दो विश्व स्तरीय क्रिकेटर हैं और हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारी टीम में ये शामिल हैं। हमें उनके इस्तेमाल में स्मार्ट होना होगा और हम अन्य खिलाड़ियों को भी खिलाने का मौका ढूंढ लेंगे।’ एंडरसन और ब्राड इंग्लैंड के लिए शीर्ष विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने एक साथ मिलकर 116 टेस्ट खेले हैं और 883 विकेट चटकाए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
England vs West Indies : दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की बेहद खराब शुरुआत (Live score)