• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. संन्यास की घोषणा के बावजूद आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे रायुडु
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : रविवार, 25 अगस्त 2019 (19:41 IST)

संन्यास की घोषणा के बावजूद आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे रायुडु

Ambati Rayudu | संन्यास की घोषणा के बावजूद आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे रायुडु
चेन्नई। भारत के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडु ने कहा है कि वे आईपीएल के अगले सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे। उन्होंने पिछले महीने जुलाई में ही क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। अपने संन्यास पर स्पष्टीकरण देते हुए उन्होंने कहा कि विश्व कप टीम में चयन न होने की वजह से उन्होंने संन्यास नहीं लिया था बल्कि वे खुद से ही काफी दुखी थे।
 
विश्व कप के 15 सदस्यीय खिलाड़ी के रूप में रायुडु को स्थान नहीं दिया गया था और उन्हें अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर रखा गया था। शिखर धवन के चोटिल होने के बाद पहले ऋषभ पंत को टीम में जगह दी गई, इसके बाद विजय शंकर के बाहर होने के बाद रायुडु की जगह मयंक अग्रवाल को विश्व टीम में शामिल किया गया था।
 
उन्होंने कहा कि मैं अगले वर्ष आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जरूर खेलूंगा और सीमित ओवर के इस क्रिकेट में वापसी करूंगा। अपनी फिटनेस को सही रखना मेरे लिए पहली प्राथमिकता है और वे अन्य देशों की ट्वंटी-20 लीग में नहीं खेलेंगे।
 
उन्होंने संन्यास के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह एक भावुकता से भरा फैसला नहीं था बल्कि यह निर्णय विश्व कप में खेलने का मौका चूकने के कारण निराश होकर लिया गया था। पिछले 4 वर्षों में मैंने विश्व कप टीम में शामिल होने के लिए काफी मेहनत की थी और ऐसे में मुझे लगा कि यह संन्यास लेने का सही समय है। यह निर्णय मैंने इसलिए नहीं लिया, क्योंकि मेरा चयन नहीं हुआ। जब आप किसी चीज के लिए मेहनत करते हो और वो आपको नहीं मिले तो ऐसे में आगे बढ़ जाना ही बेहतर है।
 
रायुडु ने भारतीय टीम में वापस आने के सवाल पर कहा कि उन्होंने इस बारे में कुछ विचार नहीं किया है और वे आने वाले महीने में समय को देखते हुए इस बारे में कुछ सोचेंगे।
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन और पीवी सिंधू के बीच दिलचस्प कनेक्शन