• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Afghanistan Cricket, Ireland Cricket
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 जून 2017 (23:00 IST)

अफगानिस्तान और आयरलैंड को मिला टेस्ट दर्जा

अफगानिस्तान और आयरलैंड को मिला टेस्ट दर्जा - Afghanistan Cricket, Ireland Cricket
लंदन। अफगानिस्तान और आयरलैंड को टेस्ट दर्जा मिल गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने वार्षिक सम्मेलन में अफगानिस्तान और आयरलैंड को गुरुवार को पूर्ण सदस्य का दर्जा दे दिया। आईसीसी बोर्ड ने इस फैसले को अपनी मंजूरी दे दी। इस तरह ये दोनों देश विश्व क्रिकेट संस्था के 11वें और 12वें सदस्य बन गए।

दोनों देशों ने पूर्ण सदस्यता के लिए आवेदन किया था। उनके आवेदन को वोटिंग के लिए रखा गया और इसे सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई। अफगानिस्तान ने टेस्ट दर्जा पाने से पहले तक 83 एकदिवसीय और 61 ट्वेंटी-20 मैच तथा आयरलैंड ने 123 एकदिवसीय और 61 ट्वेंटी- 20 मैच खेले थे।

टेस्ट क्रिकेट में 17 साल बाद जाकर नए देशों को टेस्ट दर्जा दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने 1877 में एक साथ टेस्ट दर्जा हासिल किया था और टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की थी। दक्षिण अफ्रीका को 1889, वेस्ट इंडीज को 1928, न्यूजीलैंड को 1930, भारत को 1932, पाकिस्तान को 1952, श्रीलंका को 1982, जिम्बाब्वे को 1992 और बांग्लादेश को 2000 में टेस्ट दर्जा मिला था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रहाणे करेंगे सभी 5 वनडे में पारी का आगाज : कोहली