• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. AB de Villiers Zimbabwe
Written By
Last Modified: पोर्ट एलिजाबेथ , सोमवार, 25 दिसंबर 2017 (13:37 IST)

दो साल बाद टेस्ट में वापसी करेंगे, डी'विलि‍यर्स

दो साल बाद टेस्ट में वापसी करेंगे, डी'विलि‍यर्स - AB de Villiers Zimbabwe
पोर्ट एलिजाबेथ। दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी'विलियर्स जिम्बाब्वे के खिलाफ मंगलवार से शुरू होने वाले एकमात्र डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह फिट हैं और दो साल बाद फिर इस प्रारूप में वापसी के लिए तैयार हैं।

दक्षिण अफ्रीका में यह पहला डे-नाइट मैच होगा जो चार दिन का होगा, वहीं डी'विलियर्स लगभग दो साल बाद टेस्ट में वापसी करेंगे। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मैच जनवरी 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था। वे इस दौरान सीमित ओवरों के क्रिकेट खेलते रहे हैं।

33 साल के डी'विलियर्स ने पहले चार दिन की टेस्ट मैच के अभ्यास सत्र से इतर संवाददाताओं से कहा कि मुझे खुद पर गर्व है कि मैं इस प्रारूप और परिस्थितियों में खेल सकता हूं। पिछले छ: महीनों के दौरान मैंने अपने खेल पर काफी मेहनत की है। प्रिटोरिया यूनीवर्सिटी में मैंने जुलाई में ही लाल गेंद से खेलना शुरू कर दिया था। अब मैं इस प्रारूप के लिए खुद को पूरी तरह तैयार महसूस कर रहा हूं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मेट्रो के उद्‍घाटन के बाद मोदी का भाषण