• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ab de villiers
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 जून 2017 (11:57 IST)

अपने भविष्य पर फैसला अगस्त में करेंगे एबी डिविलियर्स

ab de villiers south african cricketer
काडर्फि। एबी डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के इंग्लैंड दौरे पर सीमित ओवरों के मैचों में हिस्सा लेने के बाद स्वदेश लौट गए और उन्होंने कहा है कि वह अपने क्रिकेट भविष्य पर फैसला अगस्त में करेंगे।
 
अपनी पीढ़ी के सबसे असाधारण बल्लेबाजों में से एक 33 साल के डिविलियर्स तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 1-2 के समान अंतर से हार और चैंपियंस ट्रॉफी के पहले दौर से ही टीम के बाहर होने के बाद स्वदेश लौट गए।
 
हालांकि यह काफी पहले ही तय था कि डिविलियर्स को चार टेस्ट की श्रृंखला से आराम दिया जाएगा। बांग्लादेश की टीम को अब सितंबर में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है और डिविलियर्स ने उम्मीद जताई कि तब तक उन्हें पता चल जाएगा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन पर कितना बोझा रहेगा।
 
डिविलियर्स ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं अगस्त में सीएसए (क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका) से मिलूंगा और इससे मेरा भविष्य (अंतरराष्ट्रीय) तय होगा। उन्होंने कहा, 'हम देखेंगे कि दोनों पक्षों के लिए क्या सही रहेगा। हम मैचों को चुनने का काम नहीं करेंगे लेकिन हम अंतिम फैसला करेंगे कि अगले कुछ वर्षो में क्या होगा।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
मैकेनरो ने सेरेना को पुरुष टूर पर 700वें नंबर पर आंका