सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Aaron Finch, Captain
Written By
Last Modified: रविवार, 28 अक्टूबर 2018 (19:04 IST)

वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कमान आरोन फिंच संभालेंगे

वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कमान आरोन फिंच संभालेंगे - Aaron Finch, Captain
सिडनी। बल्लेबाज आरोन फिंच को नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए विकेटकीपर टिम पेन की जगह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है। 
 
 
बल्लेबाज फिंच पहले ही ट्वंटी प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हैं और अब आगामी सीरीज में वनडे के भी कप्तान होंगे। विकेटकीपर एलेक्स कारी और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दोनों को वनडे टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
         
फिंच अगले वर्ष इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाले विश्वकप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे ऐसे में वर्तमान में वनडे प्रारूप में कप्तानी से उन्हें इस भूमिका में सहज होने का मौका मिलेगा। उन्होंने हेजलवुड को उपकप्तान बनाने पर भी खुशी जताई है।
          
ऑस्ट्रेलियाई टीम जनवरी में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी इसके बाद वह मई और जुलाई में होने वाले आईसीसी वनडे विश्वकप में उतरेगी।
ये भी पढ़ें
टेंशन में धोनी, नेट्स पर बहा रहे हैं जमकर पसीना