शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. 4th Test will be a decider for ICC test Championship
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 जनवरी 2021 (17:36 IST)

टेस्ट चैंपियनशिप, टीम इंडिया की जीत और हार कैसे बदलेंगे समीकरण ?

टेस्ट चैंपियनशिप, टीम इंडिया की जीत और हार कैसे बदलेंगे समीकरण ? - 4th Test will be a decider for ICC test Championship
सभी टीमें आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट पाने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही है। इस ही कवायद में टीम इंडिया भी है और अपने बचे टेस्ट मैचों में से ज्यादा से ज्यादा टेस्ट जीतने की कोशिश करेगी।
 
ब्रिस्बेन टेस्ट में टीम इंडिया की हार जीत यह तय करेगी की आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का रास्ता सरल होगा या मुश्किल। 
 
हार पर क्या होगा-
चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही टीम इंडिया अगर चौथा टेस्ट हार जाती है तो इंग्लैंड से होने वाली सीरीज को उसे क्लीन स्वीप की जरूरत होगी। 4-0 से कुछ भी कम टीम इंडिया को फाइनल का टिकट नहीं दिला पाएगा। 
 
ड्रॉ पर क्या होगा-
चौथा टेस्ट अगर ड्रॉ हो जाता है तो भले ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत के पास रहे लेकिन इंग्लैंड को उसे 4 टेस्ट मैच हराने ही होंगे क्योंकि भारत एडिलेड का पहला टेस्ट हार चुकी है और 3 ड्रॉ और 4 जीत का फॉर्मूला अब नहीं चलने वाला। 
 
जीत पर क्या होगा-
अगर भारत एक अविश्वसनीय वापसी कर चौथा टेस्ट जीत जाता है तो आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का रास्ता बहुत आसान हो जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में उसको सिर्फ 3 टेस्ट मैच जीतने की जरुरत होगी। मुख्य खिलाड़ियों क गैरमूजूदगी में अगर भारत पहला टेस्ट हार जाती है या मैच ड्रॉ हो जाता है। तब भी भारत के पास वापसी मौका रहेगा। (वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
9 चौके और छक्के ! इस खिलाड़ी ने 36 गेंदो में जड़ा महिला टी-20 का सबसे तेज शतक