शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे के दौरान मैदान पर 2 प्रदर्शनकारी घुसे
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 नवंबर 2020 (11:36 IST)

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे के दौरान मैदान पर 2 प्रदर्शनकारी घुसे

India Australia ODI | भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे के दौरान मैदान पर 2 प्रदर्शनकारी घुसे
सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान यहां शुक्रवार को 2 प्रदर्शनकारी सुरक्षा घेरे को तोड़कर मैदान में घुस गए जिन्हें बाद में बाहर ले जाया गया। इनमें से एक प्रदर्शनकारी के हाथ में प्लेकार्ड ले रखा था जिसमें ऑस्ट्रेलिया में भारत के अडानी समूह की कोयला परियोजना की निंदा की गई थी।
वह उस समय मैदान पर घुसा, जब नवदीप सैनी 6ठा ओवर डालने की तैयारी में थे। दोनों को सुरक्षाकर्मियों ने बाहर निकाल दिया। कोरोनावायरस महामारी के बीच इस श्रृंखला के जरिए पहली बार क्रिकेट मैदान पर दर्शकों की वापसी हुई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टेडियमों में कुल क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों को ही प्रवेश की अनुमति दी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत को 375 रनों का लक्ष्य, ऑस्ट्रेलिया 374/6