गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Paytm shares fall 20 percent after RBI order
Last Updated : शनिवार, 3 फ़रवरी 2024 (09:28 IST)

RBI के आदेश के बाद Paytm के शेयर में 20 प्रतिशत की गिरावट

RBI के आदेश के बाद Paytm के शेयर में 20 प्रतिशत की गिरावट - Paytm shares fall 20 percent after RBI order
Paytm shares fall 20 percent: पेटीएम (Paytm) के शेयर में गुरुवार को 20 प्रतिशत तक की गिरावट आई। नई दिल्ली में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉपअप स्वीकार न करने का बुधवार को निर्देश दिया था। इसके बाद कंपनी के शेयर में गिरावट आई।
 
बीएसई पर शेयर 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 608.80 रुपए पर पहुंच गए। एनएसई पर 19.99 प्रतिशत गिरकर 609 रुपए पर रहे। कंपनी का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) भी शुरुआती कारोबार में 9,646.31 करोड़ रुपए घटकर 38,663.69 करोड़ रुपए हो गया।
 
आरबीआई ने आदेश में कहा था कि कि पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के 'नोडल खातों' को 29 फरवरी से पहले जल्द-से-जल्द जल्द समाप्त किया जाना चाहिए। वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है लेकिन वह इसे अपनी सहयोगी के रूप में वर्गीकृत करता है, न कि अनुषंगी कंपनी के रूप में। आरबीआई के आदेश से कंपनी के वार्षिक परिचालन लाभ पर 300-500 करोड़ रुपए का असर पड़ने की आशंका है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta