गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. लाल किताब
  4. लाल किताब अनुसार शुक्रवार को करेंगे मात्र 5 कार्य तो लक्ष्मी होगी आपके द्वार
Last Updated : शुक्रवार, 24 जनवरी 2020 (16:55 IST)

लाल किताब अनुसार शुक्रवार को करेंगे मात्र 5 कार्य तो लक्ष्मी होगी आपके द्वार

shukrawar ke upay | लाल किताब अनुसार शुक्रवार को करेंगे मात्र 5 कार्य तो लक्ष्मी होगी आपके द्वार
ज्योतिष के अनुसार शुक्र हमारे जीवन में स्त्री, वाहन और धन सुख को प्रभावित करता है। यह एक स्त्री ग्रह है। कहते हैं कि इसके शुभ प्रभाव के कारण जातक ऐश्वर्य को प्राप्त करता है। तो आओ जानते हैं लाल किताब के अनुसार शुक्रवार को कौन से 3 कार्य करना चाहिए जिससे शुक्र का शुभ प्रभाव प्रारंभ होने लगे।
 
 
1. इस दिन आप पानी में उचित मात्रा में दही और फिटकरी मिलाकर स्नान करें और शरीर पर सुगंधित इत्र लगाएं।
 
2.  लक्ष्मी की उपासना करें, शुक्रवार का व्रत रखें और खटाई न खाएं। खीर पीए और 5 कन्याओं को पिलाएं।
 
3. दो मोती लेकर एक पानी में बहा दें और एक जिंदगीभर अपने पास रखें।
 
4. रात को सोने से पहले अपने दांत फिटकरी से साफ करें या उसके पानी का कुल्ला करें।
 
5. शुक्रवार को एक बंद ताला खरीदकर उसे अपने सिरहाने रखें और फिर शनिवार सुबह उस ताले को बिना खोले किसी मंदिर में रख आएं।

नोट : उक्त उपाय किसी लाल किताब के विशेषज्ञ से पूछकर ही करें।