सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. लाल किताब
  4. भाई का शाप क्या होता है, जानिए
Written By अनिरुद्ध जोशी
Last Updated : मंगलवार, 21 अप्रैल 2020 (14:46 IST)

भाई का शाप क्या होता है, जानिए

Fraternal curse
सर्प शाप, पितृ शाप, मातृ शाप, भ्रातृ शाप, मामा का शाप, ब्रह्म शाप, पत्नी का शाप, प्रेत शाप, ग्रह दोष और संतान शाप आदि कई शाप होते हैं। उन्हीं में से भ्रातृ शाप के बारे में जानिए।

 
क्या होता है भ्रातृ : भ्रातृ शाप कुल 13 प्रकार का है जो कि पंचम भाव, मंगल और राहु के चलते बनता है। यदि किसी जातक ने गतजन्म में अपने भाई के प्रति कोई अपराध किया है तो यह शाप बनता है।
 
उपाय : इसके उपाय हेतु हनुमान चालीसा का नित्य पाठ करें, हरिवंश पुराण का श्रवण करें, चान्द्रायण व्रत करें, पवित्र नदियों के किनारे शालिग्राम के सामने पीपल वृक्ष लगाएं तथा पूजन करें।