सांता क्लॉज का पत्र बच्चों के नाम
प्यारे बच्चो,
हर क्रिसमस पर आपको प्यारे-प्यारे गिफ्ट्स मिल जाते हैं। इनके अलावा आपके लिए क्रिसमस का क्या मतलब है?
क्रिसमस सिर्फ गिफ्ट पाने का त्योहार तो नहीं है बल्कि यह गिफ्ट देने का भी त्योहार है।
इस क्रिसमस से अगले क्रिसमस तक अगर आप सभी अच्छा व्यवहार करोगे तो यह मेरे और दूसरों के लिए किसी अच्छे गिफ्ट से कम नहीं होगा। ऐसा करोगे तो मुझे बहुत खुशी होगी।
आपका
सांताक्लॉज