मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. हनुमान जयंती
  4. Hanuman Jayanti Astrology
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 23 अप्रैल 2024 (13:56 IST)

Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती पर राशिनुसार कैसे करें आराधना (पढ़ें 12 राशियां)

हनुमान जन्मोत्सव पर जानें 12 राशि के 12 उपाय

Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती पर राशिनुसार कैसे करें आराधना (पढ़ें 12 राशियां) - Hanuman Jayanti Astrology
Hanuman Jayanti 2024
 
HIGHLIGHTS
 
• भगवान हनुमान जन्मोत्सव साल 2024 में कब है। 
• हनुमान जयंती पर राशिनुसार उपासना कैसे करें।
• हनुमान जन्मोत्सव कैसे मिलेगा बजरंगबली का आशीर्वाद। 
Hanuman Jayanti : चैत्र पूर्णिमा का दिन हनुमान जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन प्रभु श्री राम के परम भक्त हनुमान जी का जन्म हुआ था। यहां जानते हैं आज कैसे करें 12 राशियों के अनुसार बजरंगबली की उपासना। पढ़ें अपनी राशि....

1. मेष राशि वाले एकमुखी हनुमंत कवच का पाठ करें तथा हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाकर गरीब बच्चों में बांट दें।
 
2. वृष राशि वाले श्री रामचरितमानस के सुंदरकांड का पाठ करें और हनुमान जी पर मीठा रोट चढ़ाकर बंदरों को खिलाएं। 
 
3. मिथुन राशि वाले रामचरितमानस के अरण्यकांड का पाठ करके हनुमान जी पर पान चढ़ाकर गाय को खिलाएं।
 
4. कर्क राशि वाले पंचमुखी हनुमंत कवच का पाठ करें तथा हनुमान जी पर पीले पुष्प चढ़ाकर जल में प्रवाहित करें।
 
5. सिंह राशि वाले रामचरितमानस के बालकांड का पाठ करें तथा हनुमान जी पर गुड़ की रोटी चढ़ाकर भिखारी को खिलाएं। 
 
6. कन्या राशि वाले रामचरितमानस के लंकाकांड का पाठ करें तथा हनुमान मंदिर में शुद्ध घी के 6 दीये जलाएं। 
 
7. तुला राशि वाले रामचरितमानस के बालकांड का पाठ करें तथा हनुमान जी पर खीर चढ़ाकर गरीब बच्चों में बाटें।
 
8. वृश्चिक राशि वाले हनुमान अष्टक का पाठ करें तथा हनुमान जी पर गुड़ वाले चावल चढ़ाकर गाय को खिलाएं। 
 
9. धनु राशि वाले श्री रामचरितमानस के अयोध्या कांड का पाठ करें तथा हनुमान जी पर शहद चढ़ाकर खुद प्रसाद रूप में खाएं।
 
10. मकर राशि वाले रामचरितमानस के किष्किंधा कांड का पाठ करें तथा हनुमान जी पर मसूर चढ़ाकर मछलियों को डालें।
 
11. कुंभ राशि वाले रामचरितमानस के उत्तरकांड का पाठ करें तथा हनुमान जी पर मीठी रोटियां चढ़ाकर भैसों को खिलाएं।
 
12. मीन राशि वाले हनुमंत बाहुक का पाठ करें तथा हनुमान जी के मंदिर में लाल रंग की पताका (ध्वजा) चढ़ाने से लाभ मिलेगा।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

 
ये भी पढ़ें
हनुमान जी का अलौकिक परिचय, जानें प्रमुख पराक्रम और युद्ध के बारे में