मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. जन्माष्टमी
  4. janmashtami matki decoration
Written By

Janmashtami Matki Decoration: जन्माष्टमी पर ऐसे सजाएं मटकी

janmashtami matki decoration
janmashtami matki decoration
भारत में इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 6 और 7 सितंबर को मनाई जा रही है। जन्माष्टमी का पर्व बिना मटकी के अधूरा है। माखन चोर कृष्ण के लिए हर साल खूबसूरत मटकिया सजाई जाती हैं। भारत की कुछ जगहों दही हांडी का कार्यक्रम बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है। साथ ही इन जगह पर मटकी फोड़ने का विशाल कम्पटीशन भी होता है। इस दिन को खास बनाने के लिए या अपने मंदिर को सजाने के लिए आप मटकी को खुबसूरत तरीकों से सजा सकते हैं। चलिए देखते हैं दही हांडी की इन सुंदर डिज़ाइन को........
janmashtami matki decoration

1. अगर आप मंदिर या स्कूल कम्पटीशन के लिए छोटी मटकी सजाना चाहते हैं तो यह डिज़ाइन आपके लिए परफेक्ट है। आप मटकी को अपने पसंद का रंग दे सकते हैं। रंग के कलर को उभारने के लिए आप मटकी पर पहले सफेद रंग करें और इसके बाद अपने पसंद का रंग चुनें। साथ ही आप मोती वाले स्टीकर लगा सकते हैं जिससे आपको अलग से मोतियां चिपकाने की ज़रूरत नहीं है।
janmashtami matki decoration

2. जन्माष्टमी पर इस तरह की मटकी बहुत खुबसूरत लगती है। इस तरह की मटकी को सजाने के लिए आप साड़ी के लेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही फेविकोल की मदद से कांच को चिपकाएं। आप मल्टी कलर धागों से मटके पर डिज़ाइन बना सकते हैं। साथ ही मटके के उपर पेंटिंग के ज़रिए डिज़ाइन बना सकते हैं।
janmashtami matki decoration

3. यह मोतियों वाली मटकी आपके मंदिर व घर में बहुत सुंदर लगेगी। सबसे पहले आप मटकी पर बेस कलर पेंट करें और सूखने दें। आप डार्क या गहरे रंग के कलर का इस्तेमाल करें जिससे आपके मोती अच्छे से उभर कर दिखें। इसके बाद आप मोतियों को फेविकोल या glue gun की मदद से चिपका सकते हैं।
janmashtami matki decoration

4. जन्माष्टमी के लिए यह खास मटकी बहुत क्रिएटिव है। इस तरह की मटकी के लिए आप सबसे पहले साधारण ब्राउन कलर से पेंट करें। इसके बाद आप गोल्डन कलर से इसको पेंट करें जिससे आपकी मटकी का रंग उभर कर आएगा। आप पेपर की मदद से मोर का डिजाइन बना सकते हैं।