शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. Omar Abdullah will not contest the assembly elections if the state status of Jammu and Kashmir is not restored
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 नवंबर 2022 (22:04 IST)

जम्मू-कश्मीर का राज्य दर्जा बहाल नहीं किया तो उमर नहीं लड़ेंगे चुनाव : फारूक अब्दुल्ला

Farooq Abdullah
श्रीनगर। नेशनल कॉन्‍फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि यदि जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य का दर्जा बहाल नहीं किया गया तो उमर अब्दुल्ला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। बडगाम जिले में फारूक ने कहा, उमर अब्दुल्ला पहले ही कह चुके हैं कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल होने तक वे चुनाव नहीं लड़ेंगे।

वह विधानसभा चुनाव में उमर के नहीं लड़ने की अटकलों को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। पार्टी की ओर से बुधवार को विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नियुक्त किए जाने के सवाल पर लोकसभा सांसद फारूक ने कहा कि यह जरूरी है कि पार्टी कार्यकर्ता सक्रिय रहें।
Omar Abdullah

फारूक ने उन अटकलों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया है कि नेकां की ओर से नामित विधानसभा क्षेत्र प्रभारी को विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रजामंदी मिलेगी। उन्होंने साफ कर दिया कि अभी किसी को विधायक उम्मीदवार नहीं घोषित किया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव अब भी थोड़ी दूर है। फारूक ने कहा, चुनाव कराए जाने में अभी समय है। यह तो समय आने पर ही पता चलेगा कि किसी तरह के समीकरण बन रहे हैं।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
अंकिता भंडारी हत्याकांड : उत्तराखंड हाईकोर्ट ने SIT से पूछा- वनन्तरा रिसॉर्ट से कौनसे सबूत हा‍सिल किए...