शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Movie, downloads,
Written By

तीन घंटे की फिल्म तीन सेकंड में होगी डाउनलोड

तीन घंटे की फिल्म तीन सेकंड में होगी डाउनलोड - Movie, downloads,
लंदन। ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने 5जी डेटा कनेक्शन की टेस्टिंग के दौरान एक टेराबाइट प्रति सेकंड की स्पीड हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया है। इससे आने वाले वक्त में इंटरनेट यूजर्स तीन घंटे की एक फिल्म महज तीन सेकंड में डाउनलोड कर सकेंगे।

सरे यूनिवर्सिटी के 5जी इनोवेशन सेंटर के शोधकर्ताओं ने वर्तमान डेटा कनेक्शन की स्पीड से हजारों गुना तेज स्पीड हासिल की। एक रिपोर्ट के मुताबिम यह 4जी की औसत डाउनलोड स्पीड से 65 हजार गुना ज्यादा है।

शोधकर्ता 2018 में इस तकनीक को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करेंगे। सेंटर के निदेशक प्रोफेसर रहीम टाफाजोली के मुताबिक इस तरह की 10 अन्य तकनीकों का निर्माण कर लिया है। एक टेराबाइट प्रति सेकंड की स्पीड को वायरलेस रूप दिया गया है। ब्रिटेन के शोधकर्ताओं से पहले सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने 5जी की स्पीड का रिकॉर्ड बनाया था। कंपनी ने 7.5 गीगा बाइट प्रति सेकंड की स्पीड हासिल की थी, जो सरे यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं से महज एक प्रतिशत ही कम है। (एजेंसियां)