शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Mark Zuckerberg Facebook
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , गुरुवार, 5 अप्रैल 2018 (16:21 IST)

मार्क जुकरबर्ग ने मांगा एक और मौका

Mark Zuckerberg
वॉशिंगटन। फेसबुक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने कंपनी के संचालन के मामले में एक और मौका दिए जाने की गुरुवार को मांग की। हालांकि उन्होंने यह भी माना है कि उनकी कंपनी ने अपने उपयोगकर्ताओं की सूचना तीसरे पक्ष के साथ साझा कर गलती की है।

फेसबुक ने बुधवार को कहा कि करीब 8.7 करोड़ लोगों के आंकड़ों को लंदन स्थित राजनीतिक परामर्श कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका के साथ अनुचति तरीके से साझा किया गया। वर्ष 2004 में फेसबुक की स्थापना करने वाले जुकरबर्ग ने फिर से चूक की बात स्वीकार की और कंपनी की अगुवाई के लिए एक और मौका दिए जाने की मांग की है।

उन्होंने कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान संवाददाताओं से कहा कि मुझे एक और मौका दीजिए। उनसे यह पूछा गया था कि क्या उन्हें लगता है कि वे अब भी कंपनी की अगुवाई के लिए बेहतर व्यक्ति हैं? (भाषा)