आधार को लेकर सरकार ने दी यह बड़ी सुविधा  
					
					
                                       
                  
				  
                  सरकार ने कई सेवाओं और योजनाओं के लिए आधार को आवश्यक कर दिया है। कर्मचारी भविष्यनिधि संगठन (ईपीएफओ) के अंशधारक अब ऑनलाइन भविष्य निधि खाते को आधार से जोड़ सकते हैं। सरकार ने आधार को उमंग मोबाइल एप के जरिए सार्वभौमिक खाता संख्या (यूएएन) से जोड़ने की नई सुविधा शुरू की है।
				  																	
									  श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ईपीएफओ ने अंशधारकों के लिये यूएएन को आधार से जोड़ने की सुविधा शुरू की है। वे उमंग एप में ईपीएफओ लिंक के जरिये सार्वभौमिक खाता संख्या को आधार से जोड़ सकते हैं। नई सुविधा ईपीएफओ वेबसाइट पर उपलब्ध मौजूद सुविधा के अलावा है।
				  ई-केवाईसी पोर्टल पर बायोमेट्रिक जानकारी का उपयोग कर ऑनलाइन यूएएन को आधार से जोड़ने के लिए नई विशेषता जोड़ी गई है। इसके अलावा डिजिटल इंडिया की दिशा में कदम उठाते हुए ईपीएफओ ने ई-नामांकन सुविधा भी शुरू की है। उमंग या एकीकृत मोबाइल एप्लीकेशन एक एप है जिसे सरकार ने विभिन्न सरकारी सेवाओं को एक जगह उपलब्ध कराने के लिए शुरू किया है।