गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Rajasthan Royals wins the toss and elects to bowl first against Kolkata Knight Riders
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 (19:46 IST)

IPL 2024 राजस्थान ने कोलकाता के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

IPL 2024 राजस्थान ने कोलकाता के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video) - Rajasthan Royals wins the toss and elects to bowl first against Kolkata Knight Riders
IPL KKR vs RR राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 31वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां ईडन गार्डंस में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद संजू ने कहाकि वो कोलकाता में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं और उनकी टीम में जॉस बटलर और रविचंद्रन अश्विन इस मैच के लिए उपलब्ध हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करते। उन्होंने कहा कि सुनील नारायण बतौर स्पिनर भी उनकी टीम का अहम हिस्सा हैं और वह टीम को एक बढ़िया मोमेंटम देते हैं। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है।(एजेंसी)
दोनों टीमें इस प्रकार है:-

कोलकाता : फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर(कप्तान), रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

राजस्थान : यशस्वी जायसवाल, रोवमन पॉवेल, संजू सैमसन(विकटकीपर/ कप्तान), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, आवेश खान और युजवेंद्र चहल।
ये भी पढ़ें
गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स को निरंतरता की तलाश, अहम है मैच