बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Harshal Patel made last ditch effort with mankading but to no avail
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 अप्रैल 2023 (17:40 IST)

जीत की चाह में हर्षल पटेल ने करनी चाही मांकडिंग पर हो गए फेल, वीडियो हुआ वायरल

जीत की चाह में हर्षल पटेल ने करनी चाही मांकडिंग पर हो गए फेल, वीडियो हुआ वायरल - Harshal Patel made last ditch effort with mankading but to no avail
सोमवार को एम चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ लखनऊ सुपरजायंट्स ने 213 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पावरप्ले में 37 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे, लेकिन मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन और आयुष बडोनी की आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर मेहमान टीम ने जीत हासिल कर ली।स्टॉइनिस ने जहां 30 गेंद पर 65 रन की पारी खेली, वहीं पूरन के 19 गेंद पर 62 रन का विस्फोटक योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद बडोनी ने 24 गेंद पर 30 रन की पारी खेलकर सुपरजायंट्स को जीत की दहलीज़ पर पहुंचा दिया।

इस रोमांचक मैच का फैसला आखिरी गेंद तक नहीं हो सका था। बडोनी के आउट होने के बाद सुपरजायंट्स को आखिरी ओवर में तीन विकेट के साथ पांच रन की जरूरत थी। हर्षल पटेल ने शुरुआती पांच गेंदों पर चार रन देने के साथ मार्क वुड और जयदेव उनादकट को आउट कर दिया।

स्कोर टाई होने के बाद हर्षल पटेल आखिरी गेंद फेंकने के लिये दौड़े और नॉन-स्ट्राइकर रवि बिश्नोई को रनआउट करने की कोशिश की, लेकिन वह स्टंप्स पर गेंद नहीं मार सके।अंततः जब हर्षल ने आखिरी गेंद फेंकी तो 11वें नंबर के बल्लेबाज आवेश खान उसपर बल्ला न लगने के बावजूद रन लेने के लिये दौड़ पड़े। विकेटकीपर दिनेश कार्तिक गेंद को नहीं पकड़ सके और आवेश ने रन पूरा कर लिया। हर्षल पटेल की विफल मांकडिंग पर क्रिकेट फैंस ने कई तरह के जोक्स ट्विटर पर शेयर किए।

ये भी पढ़ें
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला किया