• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Auto driver Shahbuddin Ansari wins over crore by investing 49 rupees for fantasy team
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 अप्रैल 2023 (17:47 IST)

49 रुपए लगाकर बनाई फैंटेसी टीम, बड़वानी का ऑटो ड्राइवर बना करोड़पति

49 रुपए लगाकर बनाई फैंटेसी टीम, बड़वानी का ऑटो ड्राइवर बना करोड़पति - Auto driver Shahbuddin Ansari wins over crore by investing 49 rupees for fantasy team
फैंटेसी टीम ड्रीम 11 में कई लोग किस्मत आजमाते है लेकिन कुछ की ही किस्मत उनका साथ देती है। ऐसा ही  एक शख्स है जिसने गेमिं एप्प पर फैंटेसी टीम बनाकर अपनी किस्मत चमका ली हालांकि उम्मीद उसने भी नहीं की थी।

बड़वानी के सेंधवा का ऑटो ड्राइवर शाहबुद्दीन मंसूरी ने सोचा भी नहीं होगा कि सिर्फ 49 रुपए में फैंटेसी टीम बनाकर वह करोड़पति बन जाएगा। यह रकम उसने पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच खत्म होने के बाद में जीती। गेमिंग एप्प पर संदेश आया कि धारक 1.5 करोड़ रुपए की राशि जीत चुका है।
ऑटो ड्राइवर बना करोड़पति

शाहबुद्दीन बड़वानी जिले के सेंधवा के घोडेशाह वली के झुग्गी नुमा इलाके में पेशे से शाहबुद्दीन मंसूरी एक ऑटो ड्राइवर है। बड़ी रकम हासिल करने के बाद  उन्होंने बताया कि वह 2 साल से गेमिंग एप्प पर पैसा लगाकर टीम बनाते थे। शनिवार को डबल हेडर मैच में उन्होंने 49 रुपए लगाए और अंत में पहला स्थान पाया। पहले स्थान की ईनामी राशि 1.5 करोड़ रुपए थी।  शाहबुद्दीन मंसूरी को यकीन नहीं हो रहा था कि वह करोड़पति बन गया है।

20 लाख रुपए निकाले

अब तक इस रकम में से शाहबुद्दीन ने 20 लाख रुपए निकाले हैं। कथित तौर पर इसमें से 6 लाख रुपए का टैक्स लगेगा और 14 लाख की राशि का उपयोग ही वह कर सकेगा। किराए के मकान में रहने वाला शाहबुद्दीन सबसे पहले खुद का मकान बनवाना चाहता है।
ये भी पढ़ें
4 साल बाद बैंगलूरू के मैदान पर उतरे और बनाए 82 नाबाद, कोहली ने बयां की भावना