IPL नीलामियों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने ग्लेन मैक्सवेल
नई दिल्ली:ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल नीलामी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारत के युवराज सिंह के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
मैक्सवेल को चेन्नई में हुई आईपीएल 14 की नीलामी में 1425 करोड़ रुपये की कीमत मिली। मैक्सवेल अब तक पांच नीलामी का हिस्सा रहे हैं और पांच नीलामी में उन्हें 45.30 करोड़ रुपये मिले हैं। उन्हें 2013 में 5.32 करोड़ रुपये, 2014 में 6 करोड़ रुपये, 2018 में 9 करोड़ रुपये और 2020 में 10.75 करोड़ रुपये मिले।
युवराज ने छह नीलामी में 48.10 करोड़ रुपये की कमाई की। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह को साल 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 करोड़ में खरीदा था। साल 2015 में भी युवराज सिंह 16 करोड़ की राशि में दिल्ली डेयरडेविल्स की झोली में गए थे।
दिनेश कार्तिक ने छह नीलामी में 38.85 करोड़ रुपये कमाए थे और इस नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी बने दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मौरिस ने नीलामी में 37.96 करोड़ रुपये की कमाई की है। लेकिन आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई उन खिलाड़ियों की है जो टॉप रिटेनर हैं।
हालांकि कुल मिलाकर देखें तो मैक्सवेल आईपीएल में अपनी छवि के अनूरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, उनका औसत 22 का है और उन्होंने 82 मैच खेलकर 1505 रन बनाये। पंजाब की ओर से खेलने वाले मैक्सवेल आईपीएल 2020 में 15 की औसत से कुल 108 रन बना पाए थे और महज 3 विकेट ले पाए थे। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने तो उनको 10 करोड़ की चियरलीडर भी कह डाला था।
इस बार आईपीएल भारत में कराया जा रहा है तो मैक्सवेल को उनके खराब रिकार्ड के बावजूद धीमी पिचों पर उनकी कसी हुई ऑफ ब्रेक गेंदबाजी के लिए 14 करोड़ 25 लाख में बैंगलोर द्वारा खरीदा गया है।
आईपीएल 2021 की नीलामी में ग्लेन मैक्सवेल को खरीदने के लिए फ्रैंचाइजियों की होड़ लग गई। शुरुआत में तो कोलकाता, राजस्थान और चेन्नई उनको लेने के लिए आतुर दिखी। जैसे जैसे बोली आगे बढ़ती गई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई के बीच कांटे की टक्कर हुई। 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले ग्लेन मैक्सवेल को 14 करोड़ 25 लाख रुपए में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी झोली में डाला। (वार्ता)