शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. MS Dhoni pressurizes umpire Paul Reiffel
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 अक्टूबर 2020 (12:36 IST)

धोनी ने जमाई धौंस, अंपायर ने वापस लिया वाइड का इशारा (वीडियो)

धोनी ने जमाई धौंस, अंपायर ने वापस लिया वाइड का इशारा (वीडियो) - MS Dhoni pressurizes umpire Paul Reiffel
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में एक ऐसा वाक्या हुआ जिससे चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए फेयर प्ले प्वाइंटस कम हो सकते हैं। दरअसल यह वाक्या हुआ जब लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद को आखिरी 12 गेंदों पर जीत के लिए 27 रन चाहिए थे।FILE PHOTO
 
उन्नीसवां ओवर शार्दुल ठाकुर डाल रहे थे। सामने थे राशिद खान जो गेंदबाजी में तो नही चल पाए थे लेकिन बल्लेबाजी में आते साथ ही छक्कों और चौकों की बरसात कर दी थी। राशिद की एक वाइड गेंद से हैदराबाद लक्ष्य के थोड़ा और करीब पहुंची। अगली गेंद शार्दुल ने वहीं डाली और अंपायर पॉल रिफल वाइड का इशारा करने ही वाले थे कि धोनी का इशारा देखकर रुक गए।
 
धोनी ने अपने हाथ और मुंह से ऐसी भंगिमा बनाई कि वह कहना चाहते हो कि यह कहां से वाइड है। उनकी यह प्रतिक्रिया देख अंपायर पॉल रिफल ने अपना निर्णय वापस ले लिया। इस दौरान गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने भी अंपायर पर दबाव बनाया लेकिन धोनी ही वह कारण थे जिससे अंपायर ने गें को वाइड करार नहीं दिया। अंपायर को दबाव में आता देख डगआउट में बैठे सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर भी बेहद नाखुश दिखे। देखें यह वीडियो -
ये भी पढ़ें
IPL-13 में 7 में से 6 मैच गंवाने वाली किंग्स इलेवन पंजाब को अब गेल पर भरोसा