शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Virat Kohli's statement after defeat
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 अप्रैल 2019 (16:52 IST)

निराश विराट ने कहा, हम आखिरी स्थान पर ही रहने लायक हैं

निराश विराट ने कहा, हम आखिरी स्थान पर ही रहने लायक हैं - Virat Kohli's statement after defeat
बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हताश कर देने वाली हार के बाद कहा कि टीम को गेंदबाजी में व्यापक सुधार की जरूरत है और टीम अपने अगले मुकाबले में शानदार वापसी करने का प्रयास करेगी।
 
कोलकाता के खिलाफ 200 से अधिक स्कोर बनाने के बावजूद पांच विकेट से मिली शिकस्त के बाद विराट काफी निराश दिखे। बेंगलुरु आईपीएल के 12 वर्षों के इतिहास में अपने पहले खिताब की तलाश में है, लेकिन टीम को लगातार पांचवीं हार से इन उम्मीदों को झटका लगा है। विराट ने कहा कि यदि हम इसी तरह से गेंदबाजी करेंगे तथा दवाब की स्थिति में धैर्य नहीं रखेंगे तो हम अंक तालिका में निचले स्थान पर रहने के ही लायक हैं।
 
उन्होंने कहा कि हमने उस स्तर का क्रिकेट नहीं खेला जो कि आईपीएल के स्तर पर खेला जाना चाहिए। अगर हम मुश्किल परिस्थितियों में दिमाग से गेंदबाजी नहीं करेंगें तो आंद्रे रसेल जैसे घातक बल्लेबाज के आगे गेंदबाजी करने में मुश्किलें पैदा होंगी।
 
विराट ने कहा कि हमें आखिरी के चार ओवरों में बेहतर प्रर्दशन करना होगा क्योंकि यही एक विभाग है, जहां हमें अपने प्रदर्शन को सुधारना होगा। हम मुश्किल परिस्थितियों में प्रर्दशन नहीं कर सके हैं, जो कि इस पूरे संस्करण में हमारी हार का कारण रहा है।
 
31 वर्षीय कप्तान ने कहा कि मैं 18वें ओवर में बिलकुल खुश नहीं था क्योंकि हम 20 से 25 रन और जोड़ सकते थे। एबी डीविलियर्स को भी बाद में अधिक बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। लेकिन, अगर आप चार ओवर में 75 रन नहीं बचा सकते तो आपको अंदाजा लगाना होगा कि कितने रन बचा सकते हैं। 
 
विराट ने कहा कि गेंदबाज को एक ओवर में 100 रन बचाने के लिए नहीं मिल सकते हैं। आप देख सकते हैं कि हमने बोर्ड पर बहुत अच्छा स्कोर बनाया था, जिसका बचाव किया जा सकता था। आरसीबी ने मैच में निर्धारित ओवरों में तीन विकेट पर 205 रन बनाए थे, लेकिन विपक्षी टीम ने पांच गेंद शेष रहते ही पांच विकेट से मैच जीत लिया।
 
कप्तान ने कहा कि खिलाड़ियों को थोड़ा समय देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली के खिलाफ अगले मुकाबले में शानदार तरीके से वापसी करने की कोशिश करेंगे। यह सीजन हमारे लिए बेहद कठिन रहा है, लेकिन हमें उम्मीद है कि हम अच्छी वापसी कर चीजों का अपने में पक्ष में कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें
CSKvsKXIP : चेन्नई ने किंग्स को जीत के लिए दिया 160 रनों का लक्ष्य