रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Kegiso Rabada
Written By
Last Updated : रविवार, 31 मार्च 2019 (19:02 IST)

IPL 2019 : रबादा ने कहा था कि सुपर ओवर में सभी गेंद यार्कर डालूंगा : अय्यर

IPL 2019 : रबादा ने कहा था कि सुपर ओवर में सभी गेंद यार्कर डालूंगा : अय्यर - Kegiso Rabada
नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि उनके तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा ने सुपर ओवर में 10 रनों का बचाव करने के लिए केवल यार्कर गेंद करने का वादा किया जिससे टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रही।
 
रबादा की शानदार गेंदबाजी से शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के इतिहास में सुपर ओवर में अपने सबसे कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए 3 रन से जीत दर्ज की। इससे पहले जीत के लिए 186 रन के विशाल लक्ष्य के करीब पहुंचकर दिल्ली कुलदीप यादव के आखिरी ओवर में 6 रन नहीं बना सकी। दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर रहा और मैच सुपर ओवर तक खिंचा।
 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी रबादा की तारीफ करते हुए अय्यर ने कहा कि सुपर ओवर से पहले रबादा और मेरे बीच बातचीत हुई और उसने मुझे कहा था कि वह हर गेंद पर यार्कर डालेगा। ऐसा करने के लिए आपके पास विशेष कौशल होना चाहिए। अय्यर ने स्वीकार किया कि अंतिम ओवर में दिल्ली को सिर्फ 6 रन चाहिए थे और ऐसे में उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि मैच सुपर ओवर में जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह हमारे लिए लंबा दिन था। हमें उम्मीद नहीं थी कि मैच इतनी देर तक खिंचेगा। मुझे लगा था कि 1 ओवर शेष रहते हम लक्ष्य हासिल कर लेंगे। दिल्ली के कप्तान ने कहा कि उस ओवर (आखिरी ओवर) के लिए कुलदीप यादव को श्रेय दिया जाना चाहिए।
केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी और मुझे लगता है कि यह शानदार मुकाबला था और दोनों टीमों ने बहुत अच्छा संघर्ष किया। मैच सुपर ओवर में चला गया और उनकी टीम जीत गई।
 
कार्तिक ने कहा कि मुझे लगता है कि प्रसिद्ध कृष्णा (सुपर ओवर में गेंदबाजी करने वाले) अंतिम ओवरों में हमारे लिए गेंदबाजी कर रहा है इसलिए सुपर ओवर के लिए उन्हें चुना गया और मुझे लगता है कि उसने कमाल की गेंदबाजी की, यह बनाने के लिए एक सीधा आगे का निर्णय था और मुझे लगता है कि वह वास्तव में अच्छी गेंदबाजी करता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय निशानेबाजों ने स्वर्ण पदकों पर क्लीन स्वीप किया