IPL 2019 : सुपर संडे को होगा प्लेऑफ की चौथी टीम और शीर्ष टीम का फैसला
मोहाली/ मुंबई। आईपीएल का 12वां संस्करण अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है और 3 टीमें प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं। सुपर संडे को टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैचों के दिन प्लेऑफ की चौथी टीम और लीग की शीर्ष टीम का फैसला होगा।
गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स 13 मैचों में 9 मैच जीतकर 18 अंकों के साथ तालिका में चोटी पर है और उसे अपने शीर्ष स्थान के लिए मुंबई इंडियंस से खतरा हो सकता है, जो 13 मैचों में 8 जीत और 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स भी प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।
चेन्नई को रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब से मोहाली में खेलना है जबकि मुंबई को कोलकाता नाइटराइडर्स से मुंबई में खेलना है। पंजाब को शुक्रवार को अपने मैदान में कोलकाता से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत ने कोलकाता की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा कर दिया था जबकि पंजाब की उम्मीदें धूमिल हो गई थीं।
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की नाबाद 65 रनों की शानदार पारी की बदौलत कोलकाता पंजाब को उसी के मैदान में शुक्रवार को 7 विकेट से पराजित किया था। पंजाब ने इंग्लैंड के सैम करेन के नाबाद 55 रनों की बदौलत 6 विकेट पर 183 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था लेकिन कोलकाता ने 18 ओवरों में 3 विकेट पर 185 रन बनाकर मैच जीत लिया था। गिल अपनी मैच विजयी पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' बने, जो उनका पहला 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार था।
कोलकाता को प्लेऑफ के लिए अपना आखिरी मैच जीतना होगा और साथ ही दूसरी टीमों के परिणाम पर भी नजर रखनी है, क्योंकि तालिका में 14 के स्कोर पर बराबर रहने की स्थिति में नेट रनरेट महत्वपूर्ण हो जाएगा और प्लेऑफ की चौथी टीम का फैसला इसी आधार पर होना है।
पंजाब को अपना आखिरी मैच इसी दिन चेन्नई से खेलना है और उसे बाकी टीमों के परिणामों पर भी नजर रखनी है। पंजाब के लिए हालांकि उम्मीदें पूरी तरह धूमिल हो चुकी हैं। तालिका में कोलकाता 5वें और पंजाब 7वें स्थान पर है। टूर्नामेंट के प्लेऑफ मंगलवार से शुरू होंगे।
मुंबई ने अपने पिछले मुकाबले में सुपर ओवर तक खिंचे संघर्ष में यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह के शानदार सुपर ओवर से सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाईं थी। मुंबई ने ओपनर क्विंटन डी'कॉक (नाबाद 69) के शानदार अर्द्धशतक से 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था जबकि हैदराबाद ने मनीष पांडेय के नाबाद 71 रनों से 6 विकेट पर 162 रन बनाए थे। मैच का फैसला सुपर ओवर में जाकर हुआ था।
चेन्नई ने अपने पिछले मुकाबले में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की नाबाद 44 रनों की तूफानी पारी और कमाल की 2 स्टंपिंग तथा लेग स्पिनर इमरान ताहिर के 4 और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवीन्द्र जडेजा के 3 विकेटों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स को आसानी से 80 रनों से पीटकर तालिका में चोटी का स्थान फिर से हासिल कर लिया था। चेन्नई ने 4 विकेट पर 179 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था और लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को 16.2 ओवरों में 99 रनों पर ही ढेर कर दिया था। (वार्ता)