धोनी का धमाल, पहले बाप का तो अब बेटे का किया शिकार
शेर कितना भी बूढ़ा क्यों न हो जाए शिकार करना नहीं भूलता, ये बात महेंद्र सिंह धोनी पर काफी अच्छी जंचती है। उम्र के साथ ही उनके खेलने का अंदाज और आकर्षक होता जा रहा है।
माही इतनी तेज गति से स्टंपिंग करते हैं कि उनकी इस कला के कई जोक्स बन चुके हैं। बल्लेबाज क्रीज से बाहर निकलने में 10 बार सोचता है अगर माही स्टंप्स के पीछे हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी धोनी ने एक ही परिवार के दो लोगों को स्टंपड किया है।
माही पर जान छिड़कने वालों को पता ही है कि धोनी ने 20 साल पहले साल1999-2000 में बिहार टीम के लिए रणजी में पदार्पण किया था। इस दौरान धोनी कई बड़े खिलाड़ियों के साथ खेले ।
यही नहीं उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को आउट किया था जिनका बेटा आईपीएल के मौजूदा सीजन में खेल रहा है । सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि धोनी ने पहले पिता को और फिर बेटे को आउट किया ।
हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को करीबी मुकाबले में हराया था। इस मैच में धोनी ने 17 वर्षीय रियान पराग को स्टंप आउट किया था।
संयोगवश 20 साल पहले जब धोनी बिहार रणजी टीम में विकेटकीपर की तौर पर जगह बना चुके थे, उस समय उनके सामने थे रियान के पिता पराग दास। धोनी ने उनको भी स्टंप आउट कर दिया था।