• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Virat Kohli fan
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 13 मई 2018 (09:59 IST)

रैलिंग फांदकर मैदान में पहुंचा, लिया कोहली का आशीर्वाद

रैलिंग फांदकर मैदान में पहुंचा, लिया कोहली का आशीर्वाद - Virat Kohli fan
नई दिल्ली। विराट कोहली के दीवानों की दुनिया में कमी नहीं है और इसका नजारा शनिवार को यहां तब देखने को मिला जब दर्शक सुरक्षा घेरा तोड़कर भारतीय कप्तान का आशीर्वाद लेने क्रीज तक पहुंच गया।
 
यह घटना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की पारी के पांचवें ओवर में घटी जब एक दर्शक रैलिंग फांदकर मैदान में पहुंचा, लिया कोहली का आशीर्वाद फांदकर मैदान पर पहुंच गया और जब तक सुरक्षाकर्मी कुछ समझ पाते तब वह नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़े कोहली के पास पहुंच गया।
 
यह दर्शक कोहली के सामने नतमस्तक हो गया। उसने सुरक्षाकर्मियों के पहुंचने से पहले आरसीबी के कप्तान के साथ सेल्फी लेने की भी कोशिश की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आईपीएल में चली इस नेपाली क्रिकेटर की फिरकी, होगा यह बड़ा फायदा