रैलिंग फांदकर मैदान में पहुंचा, लिया कोहली का आशीर्वाद
नई दिल्ली। विराट कोहली के दीवानों की दुनिया में कमी नहीं है और इसका नजारा शनिवार को यहां तब देखने को मिला जब दर्शक सुरक्षा घेरा तोड़कर भारतीय कप्तान का आशीर्वाद लेने क्रीज तक पहुंच गया।
यह घटना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की पारी के पांचवें ओवर में घटी जब एक दर्शक रैलिंग फांदकर मैदान में पहुंचा, लिया कोहली का आशीर्वाद फांदकर मैदान पर पहुंच गया और जब तक सुरक्षाकर्मी कुछ समझ पाते तब वह नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़े कोहली के पास पहुंच गया।
यह दर्शक कोहली के सामने नतमस्तक हो गया। उसने सुरक्षाकर्मियों के पहुंचने से पहले आरसीबी के कप्तान के साथ सेल्फी लेने की भी कोशिश की। (भाषा)