यह खिलाड़ी आज खेला तो राजस्थान रॉयल्स की जीत पक्की
आईपीएल में जीत के लिए तरस रही राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ में अब शायद ही जगह बना पाए। आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला किंग्स 11 पंजाब से होगा। राजस्थान रॉयल्स को जीतने के लिए कुछ अलग करना होगा क्योंकि साधारण रास्ते से जीत उनको मिली नहीं।
टीम को अपने एक विदेशी खिलाड़ी को बैंच पर बिठाकर, न्यूजीलैंड के स्पिनर इश सोढ़ी को टीम में शामिल करना होगा। गौरतलब है कि इश सोढ़ी टी -20 क्रिकेट के विशेषज्ञ स्पिनरों में से एक माने जाते हैं। विदेशी खिलाड़ियों के रोल टीम में तय हैं। इस कारण यह निर्णय लेना कि इश सोढ़ी किस की जगह खेलेंगे, काफी करीबी होगा।
यह इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को हटाना उचित नहीं क्योंकि वह तेजी से बल्लेबाजी करते हैं। बेन स्टोक्स का प्रदर्शन भले ही निराशाजनक रहा हो पर वह ऑलराउंडर है इसलिए उन्हें हटाना जोखिम भरा है। आर्चर को भी हटाना बेवकूफी ही होगी। इस कारण डी आर्की शॉर्ट को हटाया जा सकता है। उनके हटने से बल्लेबाजी कमजोर होगी लेकिन गेंदबाजी मजबूत हो जाएगी।
इससे टीम का संतुलन बना रहेगा और इश सोढ़ी जैसा स्पिनर बीच के ओवरों में रनों की गति पर लगाम लगाएगा। गौरतलब है कि एक टीम की तरफ से सिर्फ 4 विदेशी खिलाड़ियों को ही अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है।