शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Sunrisers Hyderabad Bhuvneshwar Kumar
Written By
Last Updated :मुंबई , गुरुवार, 3 मई 2018 (14:45 IST)

भुवी के बिना भी अच्छा खेल रहे हैं सनराइजर्स : पठान

भुवी के बिना भी अच्छा खेल रहे हैं सनराइजर्स : पठान - Sunrisers Hyderabad Bhuvneshwar Kumar
मुंबई। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ करते हुए कहा कि अपने स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के बिना भी उन्होंने उम्दा प्रदर्शन किया है।
 
 
यह पूछने पर कि मौजूदा आईपीएल का सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण किसके पास है? पठान ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद। भुवनेश्वर जैसे बड़े गेंदबाज के बिना भी उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है। मेरी नजर में भारतीय टीम में वनडे क्रिकेट में कोई जसप्रीत बुमराह के आसपास है तो वह भुवनेश्वर है। उन्होंने कहा कि और उसके बिना वे जिस तरह खेल रहे हैं, वह बड़ी बात है।
 
उन्होंने कहा कि उनके पास सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा के रूप में तेज गेंदबाज हैं लेकिन कोई बड़ा अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज नहीं है। रशीद खान और शाकिब अल हसन के रूप में स्पिनर हैं और उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। भुवनेश्वर कमर की चोट के कारण टीम से बाहर हैं। पठान ने मुंबई के लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय की भी तारीफ की, जो इस टूर्नामेंट की खोज साबित हुआ है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्रिस गेल के टीम में होते हुए भी प्रीति जिंटा को है इस भारतीय की किंग्स इलेवन पंजाब में चाह