राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कैसे बना स्टुअर्ट बिन्नी का मजाक?
बुधवार को आईपीएल का एलिमिनेटर मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच इडन गार्डन में खेला गया। राजस्थान रॉयल्स यह मैच 25 रनों से हार गया और इस सीजन का सफर अजिक्य रहाणे की टीम के लिए यहीं खत्म हो गया। अब कोलकाता नाइट राइडर्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल की जगह बनाने के लिए भिड़ना होगा । (फोटो साभार- ट्विटर)
राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो ऐसा नहीं था कि वह कल के मुकाबले में थे ही नहीं। लेकिन जब टीम को जरूरत थी तब उनके खिलाड़ी नहीं चले , खासकर स्टुअर्ट बिन्नी । ऑलराउंडर की हैसियत से टीम में शामिल किए गए स्टुअर्ट बिन्नी तब क्रीज पर आए जब संजू सैमसन 38 गेंद में 50 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद टीम को 19 गेंदों में 44 रनों की जरूरत थी।
लेकिऩ बिन्नी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। स्टुअर्ट बिन्नी ने मैच के उस स्तर पर 3 गेंदे खर्च की जहां से राजस्थान रॉयल्स वापसी नहीं कर सका। यही नहीं वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए और क्रिशना की गेंदबाजी पर लिन को कैच थमा बैठे।
इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद राजस्थान रॉयल्स के फैंस ने सोशल मीडिया पर स्टुअर्ट बिन्नी का जमकर मजाक उड़ाया। नीचे पढ़िए बिन्नी पर कसे गए कुछ ट्विटर तंज।