मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Rohit Sharma
Written By
Last Updated :मुंबई , बुधवार, 18 अप्रैल 2018 (12:36 IST)

रोहित ने खेली मैच विजेता पारी, लुईस को दिया इस बात का श्रेय

रोहित ने खेली मैच विजेता पारी, लुईस को दिया इस बात का श्रेय - Rohit Sharma
मुंबई। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 52 गेंदों में 94 रनों की पारी खेलने का श्रेय एविन लुईस को देते हुए कहा कि विंडीज के इस खिलाड़ी ने उन्हें क्रीज पर पैर जमाने का मौका दिया।
 
मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को मंगलवार रात यहां 46 रनों से हराकर आईपीएल-11 में पहली जीत दर्ज की। रोहित के अलावा लुईस ने भी 65 रनों की पारी खेली। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 213 रन बनाए जिसके जवाब में आरसीबी की टीम 8 विकेट पर 167 रन ही बना सकी।
 
रोहित ने कहा कि जब एविन लुईस बल्लेबाजी कर रहा हो तो कुछ भी हो सकता है, वह काफी अच्छा स्ट्राइकर है और अपने दायरे में आने पर वह गेंद को तेज हिट करता है और उसने यही किया। इससे मुझे पर्याप्त समय मिला गया, जो काफी महत्वपूर्ण है। हम हमेशा से चाहते रहे हैं कि एक टिका हुआ बल्लेबाज जितना अधिक संभव हो, उतनी देर तक बल्लेबाजी करे और ऐसा करने के लिए मेरे पास बेहतरीन मंच था।
 
मेजबान टीम की शुरुआत काफी खराब रही, जब आरसीबी के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने मैच की पहली 2 गेंदों पर ही मुंबई के सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को बोल्ड कर दिया। रोहित ने कहा कि पहले 3 मैचों में हार के बावजूद उनकी टीम का रवैया सकारात्मक रहा। उन्होंने अपने गेंदबाजों मिशेल मैकलेनाघन, कृणाल पंड्या और मयंक मार्कंडेय की भी तारीफ की।
 
रोहित ने साथ ही कहा कि वे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे जिससे कि नए बल्लेबाजों को सहज होने का मौका मिले। इस बीच आरसीबी के मुख्य कोच डेनियल विटोरी को मलाल है कि डीआरएस रिव्यू लेने पर हार्दिक पंड्या को नॉटआउट करार दिया गया और इससे उनकी टीम को 20 से 30 रन का नुकसान हुआ।
 
विटोरी ने कहा कि चीजें हमारे खिलाफ गईं। हार्दिक का विकेट अगर हम उसे आउट कर देते तो संभवत: उनका स्कोर 20 से 30 रन कम रहता। अंतिम स्कोर में यह अंतर पैदा करता है। उनके स्पिनरों वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल ने रक्षात्मक गेंदबाजी की जबकि मुंबई टीम के उनके समकक्षों ने आक्रामक रवैया अपनाया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सनराइजर्स और पंजाब के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद