शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 11, Suresh Raina, Stephen Fleming
Written By
Last Modified: रविवार, 15 अप्रैल 2018 (00:32 IST)

सुरेश रैना की कमी की भरपाई का तरीका खोजना होगा : फ्लेमिंग

सुरेश रैना की कमी की भरपाई का तरीका खोजना होगा : फ्लेमिंग - IPL 11, Suresh Raina, Stephen Fleming
मोहाली। चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने आज यहां कहा कि टीम को चोटिल खिलाड़ी सुरेश रैना की कमी के असर को कम करने का तरीका खोजना होगा। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम ने अपने शुरुआती मैच में मुंबई इंडियन्स को हराने के बाद दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को हराया।


केकेआर के खिलाफ मैच में रैना की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और वह किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ कल होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे। रैना का चोटिल होना टीम के लिए बड़ा नुकसान है। फ्लेमिंग ने कहा कि रैना जाहिर तौर पर मैच नहीं खेलेंगे, हमारे लिए अच्छी बात यह है कि इस मैच के बाद हमारे पास चार दिनों का समय है, जिसमें उनके फिट होने की संभावना है।

उन्होंने रैना के बारे में कहा कि हम उसका स्थान किसी और को नहीं दे सकते। वे आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं, इसलिए हम उसकी जगह किसी को नहीं दे सकते। लेकिन हमें इस नुकसान को कम करने का तरीका खोजना होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मैच में वापसी के लिए अय्यर ने की गेंदबाजों की तारीफ