बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Dhoni to include this all rounder in CSK
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 मई 2018 (12:25 IST)

धोनी आज केकेआर के खिलाफ बिगबैश टी 20 के इस बड़े ऑलराउंडर को करेंगे टीम में शामिल

कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेंगे और यह मुकाबला कोलकता का इडेन गार्डन में खेला जाएगा। ।चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी पारियां खेल कर अपनी टीम को अभी तक टीम को शीर्ष स्थान पर रखा है। चेन्नई सुपर किेग्स इस सीजन में अभी तक 8 में से 6 मैच जीत चुकी है। वहीं धोनी का प्रदर्शन  भी खासा अच्छा रहा है, उन्होंने दो अर्ध-शतकीय पारियां खेली हैं। 
 


 

 

केकेआर का प्रदर्शन भी  ठीक रहा है, लेकिन कुछ मैच हारकर वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर है, जो एक मुश्किल पायदान है। कप्तान धोनी को केकेआर के खिलाफ जीतने के  लिए लीक से अलग हटकर सोचना पड़ेगा क्योंकि केकेआर की टीम आज अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन पर खेलेगी। पिच देखी भाली है और केकेआर के लिए यहां घरेलू माहौल होगा। 
 
धोनी ने पिछले मैच में टीम में 4 बदलाव किए थे। आज के मैच में वह इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विले को मौका दे सकते हैं। गौरतलब है कि विले इंग्लैंड के खिलाड़ी हैं और उनकी गिनती  बिग बैश लीग के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में होती है। विले पर्थ स्कार्चर्स की तरफ से खेलते हैं। इस टीम के लिए वे शीर्षक्रम में बल्लेबाजी करते हैं और किफायती गेंदबाजी भी अपनी टीम के लिए  करते हैं। 
 
एक ऑलराउंडर के टीम में आने से धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स को एक्स फैक्टर मिल जाएगा। अब देखते हैं वह आज के मैच में मौका मिलने पर क्या कमाल दिखाते हैं।
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया के कोच बने जस्टिन लैंगर